परमाणु खनिज अन्वेषण और अनुसंधान निदेशालय (प.ख.नि.) तेज़ी से जटिल एवं गहरे खनन वातावरण में छिपी हुई यूरेनियम निक्षेपों की खोज के लिए नवीनतम तकनीकों को अपना रहा है। यूरेनियम अन्वेषण के लिए लक्षित क्षेत्रों के चित्रण में अत्याधुनिक भूतल भूभौतिकी सर्वेक्षणों को तेज़ी से नियोजित किया जा रहा है। भूभौतिकीय तकनीकों का मुख्य रूप से धातु खनिजरण, सल्फाइड, ग्रेफाइट और कार्बोनेशियस फिलाइट्स के साथ अपने सहयोग के आधार पर यूरेनियम खनिज के स्थानीय इलाकों को चित्रित करने में उपयोग किया जाता है। यूरेनियम खनिजीकरण में सहायक उप-सतह संरचनात्मक नियंत्रण को समझने, फाँल्ट / फ्रैक्चर, शिअर जोनों और अलटेर्शन फीचर्स की पहचान में भी इस तकनीक का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाता है।
पिछले पांच दशकों के दौरान, प.ख.नि. का अन्वेषण भूभौतिकी वर्ग, यूरेनियम अन्वेषण में सहायता के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में नवीनतम और उन्नत भूभौतिकीय तकनीकों को लागू कराने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। विभिन्न प्रकार की भूभौतिकीय तकनीकों द्वारा अब तक 9700 वर्ग किमी से अधिक वर्ग क्षेत्र का सर्वेक्षण किया जा चुका हैं। भूभौतिकीय तकनीक विभिन्न भूगर्भीय डोमेनों जैसे कि उत्तर दिल्ली फोल्ड बेल्ट-राजस्थान और हरियाणा; अरावली फोल्ड बेल्ट-राजस्थान; सिंघभूम शिअर जोन-झारखंड, कड्डापाह बेसिन-आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, भीमा बेसिन-कर्नाटक; कलादगी बेसिन-कर्नाटक, कोटरी-डोंगरगढ़ बेल्ट-छत्तीसगढ़ में प्रभावी ढंग से कार्यरत हैं ।
भूभौतिकीय तकनीको का आरएमआरई खनिजों और भारी खनिज निक्षेपो की खोज में भी उपयोग किया जाता है।
फील्ड उपकरण
अन्वेषण भूभौतिकी समूह अत्याधुनिक भूभौतिकीय उपकरणो से सुसज्जित है जसमें शामिल है:
i) ग्रेविटी मीटर (सोडिन और स्किंट्रेक्स सीजी -5)
ii) जीपीएस सुविधा के साथ उन्नत प्रोटॉन प्रीसीशन मैग्नेटोमीटर (जी.ई.एम. सिस्टम)
iii) सिजियम मैग्नेटोमीटर (स्किंट्रेक्स)
iv) प्रतिरोधकता / प्रेरित ध्रुवीकरण (आई.पी.) उपकरण (स्किंट्रेक्स, आईरिस एवं आई.पी.वी.-8 फीनिक्स मेक)
v) मल्टी-फ़ंक्शन (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक) ट्रांसमीटर-रिसीवर सी.एस.ए.एम.टी. उपकरण (फीनिक्स मेक)।
vi) ट्रांसिएंट इलेक्ट्रोमैग्नेटिक (टी.ई.एम) उपकरण (ई.एम.-37, जियोनिक्स और टैराटेम सिस्टम)
vii) वैरी लो फ्रीक्वेंसी (वी.एल.एफ.) उपकरण (स्किंट्रेक्स मेक)
viii) स्लिंग्राम-हॉरिजॉन्टल लूप ई.एम. उपकरण (स्किंट्रेक्स मेक)
ix) टूराम फ्रीक्वेंसी डोमेन ई.एम. उपकरण (स्किंट्रेक्स मेक)
x) साइस्मिक उपकरण (डी.एम.टी., जर्मनी)
xi) मल्टी-पैरा-लॉगिंग उपकरण (जियोविस्टा, यूके)
सर्वेक्षण के लिए समूह के साथ उपलब्ध अन्य सहायक उपकरण हैं:
i) हैण्ड-हेल्ड ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (गारमिन)
ii) डिफरेंशियल पोजिशनिंग सिस्टम (सोक्किआ, स्पेक्ट्र्रा प्रीसीशन-80, ट्रिम्बल, एपोक-50)
iii) थियोडोलाइट (निकोन और वाइल्ड मेक)
iv) टोटल स्टेशन (पेंटाक्स)
v) ट्रांस-रिसीवरस (मोटोरोला और आई.सी.ओ.एम मेक)
अन्वेषण भूभौतिकी समूह, क्षेत्रीय जांच के दौरान एकत्रित रॉक नमूनों के भौतिकी गुणों को मापने के लिए निम्नलिखित प्रयोगशाला उपकरणों से भी सुसज्जित है।
i) चुंबकीय ससेप्टिबिलिटी मीटर (टैराप्लस केटी-10)
ii) कंडक्टिविटी मीटर (टैराप्लस केटी-20)
iii) डेन्सिटी मीटर (वॉकर और स्टील बैलेंस, इंडियन मेक) और प्रीसीशन इलेक्ट्रॉनिक बैलेंस (प्रीसीका)
iv) सैंपल कोर आई.पी. परीक्षक (जी.डी.डी. उपकरण)
भूभौतिकी डेटा कि प्रोसेसिंग और एकीकृत व्याख्या के लिए सॉफ्टवेयर
अन्वेषण भूभौतिकी समूह भूभौतिकी डेटा कि प्रोसेसिंग और एकीकृत व्याख्या के लिए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर की क्षमताओं का उपयोग करता है जिसमे 2-डी/3-डी मॉडलिंग, एकीकृत व्याख्या एवं भूगर्भीय इनवर्जन प्रक्रिया से प्राप्त आउटपुट का अन्वेषण के लिए उचित जियोलाजिकल मॉडलों में सफलतापूर्वक अनुवादन समिल्लित है। समूह द्वारा स्वदेशी विकसित सॉफ्टवेयर को पूरी दुनिया में भू-वैज्ञानिकों द्वारा ठीक ढंग से स्वीकार किया गया है। समूह द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर मैगप्रो, मैप-प्रोस और जी.एम.आई.एन.वी. का प्रोफाइल/ग्रिडेड ग्रेविटी और मैग्नेटिक डेटा की प्रोसेसिंग और व्याख्या के लिए उपयोग किया जाता हैं। सेकेंडरी आई.पी. प्रभावों की व्याख्या के लिए एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम एकस्पिफिट भी विकसित किया गया है।
ड्रिलिंग कार्यक्रम को अनुकूलित करने और निर्णय लेने में तेजी लाने के लिए, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर डेवलपर्स से प्राप्त उद्योग-मानक भूभौतिकीय सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है। इन सॉफ्टवेयर में शामिल हैं:
i) Geosoft-Oasis Montaj: इस सॉफ़्टवेयर पैकेज को जीओसॉफ्ट, कनाडा से ग्रिडेड ग्रेविटी और मैग्नेटिक डेटा कि प्रोसेसिंग और मैपिंग और जीएमसिस के मदद से प्रोफाइल डेटा के मॉडलिंग के लिए खरीदा गया था।
ii) RES2DINV: इंटरप्रेक्स प्राइवेट लिमिटेड, युएसए से खरीदा गया यह सॉफ़्टवेयर पैकेज, 2-डी प्रतिरोधकता और आईपी डेटा की प्रोसेसिंग और मॉडलिंग के लिए उपलब्ध है।
iii) EM Vision: एनकॉम टेक्नोलॉजी, ऑस्ट्रेलिया से खरीदा गया यह सॉफ्टवेयर पैकेज, स्तरित पृथ्वी की जानकारी प्राप्त करने के लिए टी.ई.एम. डेटा के विश्लेषण और व्याख्या के लिए उपलब्ध है
iv) IX1D v3, USA: यह सॉफ़्टवेयर टी.ई.एम. साउन्डिग विधि के लिए स्तरित पृथ्वी संदर्भ में प्रतिरोधकता के साथ करता है।
v) Maxwell-EMIT, Australia: यह सॉफ्टवेयर टी.ई.एम. डेटा का प्रेजेंटेशन, विज़ुअलाइजेशन, फारवर्ड और इनवर्श मॉडलिंग करता है।
vi) VISTA: साइस्मिक डेटा प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर।