Print Icon प्रयोगशालाएँ

भौतिकी वर्ग प्रयोगशालाओं में, सात क्षेत्रीय भौतिक विज्ञान प्रयोगशालाएं, क्रमश: उत्तरी क्षेत्र, नई दिल्ली, दक्षिणी क्षेत्र, बेंगलुरु; पूर्वी क्षेत्र, जमशेदपुर; उत्तर पूर्वी क्षेत्र, शिलांग; पश्चिमी क्षेत्र, जयपुर; मध्यवर्ती क्षेत्र, नागपुर दक्षिण मध्य क्षेत्र, हैदराबाद और मुख्यालय, हैदराबाद में स्थित एक विकिरण मानक और विश्लेषणात्मक (आरएसए) प्रयोगशाला शामिल हैं। भौतिक विज्ञान समूह ने वायुवाहित स्पेक्ट्रोमीटर एवं रेडियोधर्मी सर्वेक्षण में प्रयोग होने वाले पोर्टेबल गामा किरण स्पेक्ट्रोमीटर, पोर्टेबल कैलिब्रेशन पैड और जीप/कार वाहित गामा किरण स्पेक्ट्रोमीटर विकसित किए हैं। भौतिकी वर्ग, प.ऊ.वि. के आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्रों (ईआरसी) के कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के लिए भी जिम्मेदार है।

भौतिक विज्ञान समूह ने वायुवाहित स्पेक्ट्रोमीटर एवं रेडियोधर्मी सर्वेक्षण में प्रयोग होने वाले पोर्टेबल गामा किरण स्पेक्ट्रोमीटर, पोर्टेबल कैलिब्रेशन पैड और जीप/कार वाहित गामा किरण स्पेक्ट्रोमीटर विकसित किए हैं। भौतिकी वर्ग, प.ऊ.वि. के आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्रों (ईआरसी) के कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के लिए भी जिम्मेदार है।

रसायन प्रयोगशालाएं शैल, मृदा एवं कोर नमूनों में मुख्य, गौण एवं लेश तत्वों के रासायनिक विश्लेषण से अन्वेषणात्मक गतिविधियों में विश्लेषणात्मक सुविधा प्रदान करती हैं । रसायन प्रयोगशालाएं छह क्षेत्रीय केंद्रों यथा उत्तरी क्षेत्र, नई दिल्ली; दक्षिणी क्षेत्र, बेंगलुरु; पूर्वी क्षेत्र, जमशेदपुर; पूर्वोत्तर क्षेत्र, शिलांग; पश्चिमी क्षेत्र, जयपुर; मध्यवर्ती क्षेत्र, नागपुर एवं एएमडी मुख्यालय, हैदराबाद में स्थित हैं । जल-भूरासायनिक सर्वेक्षण के दौरान फील्ड क्षेत्रों में दो चलंत भूरासायनिक वाहनों को तैनात किया जाता है ।

रसायन प्रयोगशालाएं पेलेट एंड लाइट इमिटिंग डायोड (एलईडी) इंड्यूस्ड फ्लूरोमीटर (एलआईएफ), यूवी-वीआईएस स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, फ्लेम-एटॉमिक एब्जॉर्बशन स्पेक्ट्रोमीटर (फ्लेम एएएस), ग्रेफाइट फर्नेस-एटॉमिक एब्जॉर्बशन स्पेक्ट्रोमीटर (जीएफ-एएएस) तथा इंडक्टिवली कपल्ड प्लाज्मा-ऑप्टिकल इमिशन स्पेक्ट्रोमीटर (आईसीपी-ओइएस) से सुसज्जित हैं । इनके अतिरिक्त, मुख्यालय स्थित प्रयोगशाला हाई-रिजॉल्यूशन-कॉन्टिनम सोर्स-एटॉमिक एब्जॉर्बशन स्पेक्ट्रोफोटोमीटर (एचआर-सीएस-एएएस), इंडक्टिवली कपल्ड प्लाज़्मा-मास स्पेक्ट्रोमीटर (आईसीपी-एमएस) तथा टोटल ऑर्गेनिक कार्बन एनालाइज़र (टीओसी) से भी सुसज्जित है । मुख्यालय, हैदराबाद एवं जयपुर में आयन क्रोमैटोग्राफ तथा बेंगलुरु एवं जयपुर में कार्बन सल्फर (सी-एस) एनालाइज़र की सुविधाएं उपलब्ध हैं ।

शैलिकी

पखनि, मुख्यालय, हैदराबाद और उत्तरी क्षेत्र, नई दिल्ली; दक्षिणी क्षेत्र, बेंगलुरु; पूर्वी क्षेत्र, जमशेदपुर; पूर्वोत्तर क्षेत्र, शिलांग; पश्चिमी क्षेत्र, जयपुर; मध्यवर्ती क्षेत्र, नागपुर और दक्षिण-मध्यवर्ती क्षेत्र, हैदराबाद की शैलिकी प्रयोगशालाएँ रेडियोधर्मी खनिजों की पहचान पर जोर देने के साथ-साथ विभिन्न भूवैज्ञानिक सामग्री के पेट्रो-मिनरलोजिकल अध्ययन में संलग्न हैं। प्रयोगशालाओं में एसएसएनटीडी अध्ययनों के अलावा रेडियोधर्मी और संबंधित गैर-रेडियोधर्मी शैलों, खनिज, मृदा, बालु और प्रवाह अवसादों पर काम करने का एक बड़ा स्पेक्ट्रम है।

इलेक्ट्रॉन माइक्रोप्रोब

इलेक्ट्रॉन माइक्रोप्रोब प्रयोगशाला एएमडी मुख्यालय, हैदराबाद में स्थित है एवं मेसर्स कैमेका, फ्रांस का इलेक्ट्रॉन प्रोब माइक्रो एनालाइज़र (ईपीएमए) मॉडल एसएक्स-100 से सुसज्जित है । यह यंत्र उच्च निर्वात प्रणाली, W एवं LaB6 के साथ सुसंगत बहुआयामी इलेक्ट्रॉन गन, तीन उर्ध्व एवं एक नमित वेवलेंथ डिस्पर्सिव स्पेक्ट्रोमीटरों, बिल्ट-इन माइक्रोस्कोपी उपस्करों जो एक साथ एक्स-रे, एसईएम एवं बीएसई इमेजिंग प्रदान करते हैं तथा वृहत् परास छवि आवर्धिता(वाइड रेंज मैग्नीफिकेशन) के माध्यम से बहुत ही इच्छानुकूल नमूना जांच की सुविधा प्रदान करने हेतु परिष्कृत दर्श्य प्रकाश ऑप्टिक्ससे लैसहै ।

एक्सरे डिफ्रैक्शन

एक्स-रे डिफ्रैक्शन प्रयोगशाला एएमडी मुख्यालय, हैदराबाद में स्थित है तथा एक-रंजक (मोनो-क्रोमेटेड) लक्ष्णात्मक CuKα विकिरण का उपयोग करने वाली जीई-एक्सआरडी-3003 टीटी स्वचालित प्रणाली से सुसज्जित है ।

वेवलेंथ डिस्पर्सिव एक्सरे फ्लूरोसेंस

2440 (पैनेलिटिकल) डब्ल्यूडीएक्सआरएफ हैदराबाद में कार्यरत है एवं एआरएल परफॉर्म’एक्स (थर्मो फिशर साइंटिफिक) की तीन इकाईयाँ क्रमशः बेंगलुरु, जयपुर एवं नागपुर में कार्यरत हैं ।मुख्य ऑक्साइडों एवं लेश तत्वों हेतु विश्लेषणात्मक सटीकता (%आरएसडी) 1-5% के मध्य है, जहाँ मुख्य ऑक्साइडों हेतु सटीकता (%चूक) 1-5% के भीतर एवं लेश तत्वों हेतु यह 5-10 % के भीतर है ।

इनर्जी डिस्पर्सिव एक्सरे फ्लूरोसेंस

एएमडी मुख्यालय, हैदराबाद स्थित इनर्जी डिस्पर्सिव एक्स-रे फ्लूरोसेंस (ईडीएक्सआरएफ) प्रयोगशाला सिलिकॉन ड्रिफ्ट डिटेक्टर (एसडीडी) स्पेक्ट्रोमीटर युक्त मॉडल ईएक्स-6600 मेसर्स ज़ीनमेट्रिक्स, इजरायल निर्मित से सुसज्जित है ।

एएमडी मुख्यालय, हैदराबाद स्थित जियोक्रॉनोलॉजी प्रयोगशाला में पूर्ण शैलों एवं खनिजों केRb-Sr, Sm-Nd, U-Pb एवं Pb-Pb विधियों द्वारा समस्थानिक कालगणन का कार्य किया जाता है । इसके अतिरिक्त, बहु-भूवैज्ञानिक घटनाओं को समझने के लिए U-Pb विधि द्वारा विभिन्न यूरेनियम खनिजों का भी अध्ययन किया जाता है । समस्थानिक अध्ययनों के लिए यह प्रयोगशाला फिनिक्स मॉडल के थर्मल आयनाइजेशन मास स्पेक्ट्रोमीटर (टीआईएमएस) से सुसज्जित है ।

Stable Isotope

Stable Isotope Laboratory carries out studies on Stable Isotopes (C, O, N and S), in geological samples (rocks and minerals) using Isotope Ratio Mass Spectrometer (IRMS), with three sample preparation systems viz. Nu Carb-DI for the analyses of isotopic ratios in carbonates (C and O), Elemental Analyser(EA) for sulphides /organic matter (S, N and C) and Laser Fluorination (LF) for the analyses in silicates (O). This study helps in understanding the genesis of uranium mineralization.

खनिज प्रक्रमण यूनिट प्रयोगशालाएँ हैदराबाद व नागपुर में स्थित हैं । ये प्रयोगशालाएँ अयस्क में यूरेनियम व अन्य तत्वों को प्राप्त करने की संभावनाओं की जाँच करने हेतु जिम्मेदार है । भौतिक सज्जीकरण व जलधातुकर्मी परीक्षण किए जाने हेतु सुविधाएँ उपलब्ध हैं । दोनों प्रयोगशालाओं में गुरुत्व सांद्रण, पल्लवन, चुम्बक व वैद्युत पृथक्करण हेतु वांछित उपस्कर जैसे क्रशर, ग्रांइंडर सुविधा भी उपलब्ध है ।

इंस्ट्रुमेंटेशन प्रयोशाला एएमडी मुख्यालय, हैदराबाद में स्थित है एवं अन्वेषणात्मक गतिविधियों के लिए आवश्यक यंत्रों की परिकल्पना, विकास एवं निर्माण से जुड़ी है । इनके लिए एक सुसज्जित वर्कशौप उपलब्ध है । परिकल्पित, विकसीत एवं निर्मित यंत्र यथानिम्न हैं :

  • रेडिएशन सर्वे मीटर
  • फोर चैनल डिफ्रेंशियल गामा-रे स्पेक्ट्रोमीटर
  • एमसीए आधारित पोर्टेबल गामा-रे स्पेक्ट्रोमीटर
  • भू-छिद्र (बोरहोल) लॉगिंग सिस्टम
  • रेडियोमेट्रिक एनालिसिस सिस्टम
  • पीसी आधारित बीटा-गामा एवं गामा-रे स्पेक्ट्रोमीटर (एमसीए) सिस्टम्स
  • बल्क यूरेनियम ओर एनालाइज़र (बीयूओए)