Print Icon कैलिब्रेशन सुविधाएं

वायुवाहित गामा किरण सर्वेक्षण स्पेक्ट्रोमीटर, पोर्टेबल गामा किरण स्पेक्ट्रोमीटर और जीप / कार वाहित गामा किरण स्पेक्ट्रोमीटर के लिए कैलिब्रेशन सुविधाएं

भौतिकी समूह, प. ख. नि. ने 1 9 84 में नागरिक हवाई अड्डा, नागपुर में पांच  कन्क्रीट अंशांकन पैडों (K, UI, UII, Th और मिक्स पैड) का निर्माण किया । बड़ा आकार  (12.2 मीटर व्यास), एकरूप रेडियो मौलिक सांद्रता, वर्षा जल की नगण्य निक्षालनीयता, कम रेडॉन प्रसर्जन और उच्च घनत्व आदि पैडों की विशिष्ट विशेषताएं हैं । वायुवाहित एवं ग्राउंड गामा किरण सर्वेक्षण उपकरणों के अंशांकन के लिए इन पैडों का उपयोग किया जाता है।

Pad K (%) U (ppm) Th (ppm)
K 5.28 0.9 2.2
U(I) 0.87 10.4 3.4
U(II) 0.78 21.70 3.2
Th 0.85 1.7 41.8
Mixed 3.85 14.8 21.4

भौतिक विज्ञान समूह, एएमडी ने 2014 में ट्रॅन्सपोर्टबल कैलिब्रेशन पैड (K, U, Th, Mix तथा BG पैड) का निर्माण किया है, जिसमें नागपुर में स्थित कैलिब्रेशन पैडों के यूरेनियम पैड के समान उच्चतर घनत्व, पानी के साथ नगण्य लीचिंग और नगण्य रेडॉन प्रसर्जन जैसी विशेषताएँ  हैं । इन पैडों को एयरबेस में ले जाया जा सकता है जहां हवाई सर्वेक्षण प्रगति पर हैं और इन्हें पोर्टेबल गामा किरण स्पेक्ट्रोमीटर के अंशांकन के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।

Pad K (%) U (ppm) Th (ppm)
K 9.15 0.5 1.8
U 0.3 49 2.9
Th 0.2 5.4 105
Mixed 4.88 23.4 52.3
BG 0.2 0.5 1.8

बोरहोल और संरक्षित प्रोब गामा किरण लॉगिंग सिस्टम के लिए अंशांकन सुविधाएं:

मुख्यालय, हैदराबाद, भौतिक विज्ञान समूह में गामा किरण लॉगिंग सिस्टम के अंशांकन की सुविधा है।