Print Icon निर्माण एवं अभियांत्रिकी सेवाएँ

निर्माण एवं अभियांत्रिकी सेवाएँ वर्ग पखनि, मुख्यालय, हैदराबाद में कार्यालय तथा आवासीय भवनों को व्यवस्थित रूप से रखने तथा उनके अनुरक्षण व वर्तमान मूलभूत सुविधाओं के आधुनिकीकरण, नवीन यंत्रों व उपस्करों को स्थापित करने हेतु वांछित विभिन्न छोटे कार्यों को निष्पादित करने के लिए योजना बनाना, उसका आंकलन करने तथा उन्हें पूरा करने के लिए जिम्मेदार हैं | इस वर्ग द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय केन्द्रों में  किए जा रहे सभी अभियान्त्रिकी  कार्यों व विभिन्न निर्माण कार्यों संबंधी योजना परियोजनाओं में प्राप्त प्रगति का मानीटरन भी किया जाता हैं |