Print Icon राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-4, हैदराबाद राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह

दिनांक 22.01.2021 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-4, हैदराबाद के तत्वावधान में परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय में राजभाषा शील्ड पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री पीयूष सोनकर (IRS) आयकर आयुक्त, आयकर विभाग, श्री पवन कुमार (IPS) सहायक निदेशक-प्रशासन, सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, श्री ब्रजेन्द्र कुमार, (IRAS) प्रधान वित्त सलाहकार एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी, दक्षिण मध्य रेलवे (दमरे), सिकंदराबाद, डॉ. दीपक कुमार सिन्हा, निदेशक, पखनि एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-4, पखनि ने मंच की शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर डॉ. आर.एम.संखुआ, मुख्य अभियंता (दक्षिण), राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण, श्रीमती सुहासिनी गोतमारे, प्रधान निदेशक, प्रधान लेखा परीक्षा कार्यालय, दमरे, सुश्री दिव्या यानामाडाला, निदेशक, प्रधान लेखापरीक्षा कार्यालय, दमरे, डॉ. के.सी. गुम्मागोलमठ, निदेशक, राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान, श्री सी.एच.वाई. सुब्रह्मण्यम, अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण, डॉ. एन.एस.आर.कृष्णा रेड्डी, उप निदेशक, राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण, श्री पी.वी. रामराजु, अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण, हैदराबाद, श्री एन अंजनी कुमार, मुख्य प्रशासनिक एवं लेखा अधिकारी, पखनि एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर समारोह का स्वागत भाषण श्री एन. अंजनी कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

नराकास-4 के सदस्य कार्यालयों में हिन्दी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु 200 से अधिक कर्मचारी वाले कार्यालय के वर्ग में प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (पखनि) एवं दमरे मुख्यालय, सिकंदराबाद, को प्रदान किया गया।

उत्कृष्ट गृह पत्रिका पुरस्कार के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार, पखनि की पत्रिका ‘खनिज भारती’ एवं दमरे की ‘रेल सुधा’ को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।

इसके अलवा गत वर्ष हिन्दी सप्ताह - 2020 के दौरान आयोजित विभिन्न हिन्दी प्रतियोगिताओं के विजेता को पुरस्कार प्रदान किए गए। उक्त सभी शील्ड एवं पुरस्कार मंचासीन अतिथियों के करकमलों से प्रदान किए गए ।

श्री पवन कुमार, (IPS) ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में किए जा रहे राजभाषा हिन्दी संबंधी प्रयासों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया। श्री ब्रजेन्द्र कुमार, (IRAS), दमरे ने अपने संबोधन में नराकास-4 द्वारा आयोजित विभिन्न हिन्दी कार्यक्रमों की सराहना करते हुए संबंधित कार्यालयों के आयोजकों को बधाई दी। आयकर आयुक्त श्री पीयुष सोनकर ने भी आयकर कार्यालय में किए जा रहे राजभाषा हिन्दी के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए।

डॉ. दीपक कुमार सिन्हा, निदेशक, पखनि एवं अध्यक्ष, नराकास-4 ने अपने संबोधन में गत दो वर्षों में नराकास-4 द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में सदस्य कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग के लिए सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखे जाने की बात कही तथा उन्होंने माननीय संसदीय राजभाषा समिति द्वारा पखनि के क्षेत्रीय कार्यालयों नामतः नई दिल्ली एवं जयपुर के निरीक्षण के अनुभवों को साझा करते हुए सभी सदस्य कार्यालयों को संसदीय समिति के निरीक्षण हेतु तैयार रहने की सलाह दी ।

इस अवसर पर नराकास-4 के विभिन्न कार्यालयों के प्रधान एवं अधिकारियों ने पखनि संग्रहालय का दौरा किया।

...
पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण
...
मंचासीन श्री पीयुष सोनकर, आयकर आयुक्त, श्री ब्रजेश कुमार, प्रमुख वित्त सलाहकार, दक्षिण मध्य रेलवे, श्री पवन कुमार, सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, डॉ. दीपक कुमार सिन्हा, निदेशक, पखनि
...
पखनि संग्रहालय में निदेशक डॉ. दीपक कुमार सिन्हा के साथ नराकास-4 के विभिन्न कार्यालयों के प्रमुख
...
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश कुमार, प्रधान वित्त सलाहकार, दक्षिण मध्य रेलवे
...
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री पीयुष सोनकर, आयकर आयुक्त
...
मुख्य अतिथियों से नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-4 राजभाषा शील्ड प्रथम पुरस्कार प्राप्त करते हुए पखनि के निदेशक डॉ. दीपक कुमार सिन्हा एवं अन्य अधिकारीगण
...
पखनि के निदेशक डॉ. दीपक कुमार सिन्हा से राजभाषा शील्ड प्राप्त करते हुए डॉ. आर.एम. संखुआ, मुख्य अभियंता (दक्षिण), राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण
...
सभा को संबोधित करते हुए पखनि के निदेशक डॉ. दीपक कुमार सिन्हा