विश्व हिन्दी दिवस-2021 समारोह का आयोजन
परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय, हैदराबाद में 12 जनवरी 2021 को विश्व हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विश्व हिन्दी दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. घनश्याम, प्राचार्य, महिला डिग्री कॉलेज, नलगोंडा की उपस्थिति गरिमामय रही। डॉ. घनश्याम, पखनि, निदेशक डॉ. दीपक कुमार सिन्हा एवं अपर निदेशक-I श्री संदीप हैमिलटन द्वारा विधिवत् रूप से दीप प्रज्वलित कर विश्व हिन्दी दिवस समारोह का उद्घाटन किया गया। मुख्य प्रशासनिक एवं लेखा अधिकारी, श्री अंजनी कुमार ने इस अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया |
श्री संदीप हैमिल्टन ने अपने भाषण में कहा कि प्रत्येक केन्द्रीय सरकारी कार्यालय में राजभाषा का कार्यान्वयन न केवल एक सांविधिक आवश्यकता है बल्कि भारतीय भाषाओं में सरकारी काम करने से जनता को सरकार से सीधे जोड़ने का एक महत्वपूर्ण मार्ग भी है।
अपने भाषण में, अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति, डॉ. दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि पखनि का राजभाषा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा जारी राजभाषा हिन्दी संबंधी आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पखनि में कार्यरत सभी वैज्ञानिक अधिकारी अपने अनुसंधान एवं अन्वेषण कार्यों के अतिरिक्त अपना दैनिक कार्य जैसे पत्राचार, हिन्दी टिप्पण आदि कार्य हिन्दी में करते हैं। पखनि में हर वर्ष नियमति रूप से दो हिन्दी वैज्ञानिक संगोष्ठियों का आयोजन किया जाता है तथा संगोष्ठियों में प्रस्तुत शोध पत्रों को संकलित कर उसे स्मारिका के रूप में प्रकाशित किया जाता है, जिसकी गुणवत्ता उतरोत्तर बढ़ाने पर बल दिया जाता है।
मुख्य अतिथि डॉ. घनश्याम, प्राचार्य, महिला डिग्री कॉलेज, नलगोंडा ने अपने रोचक व ज्ञानवर्धक व्याख्यान में हिन्दी व अन्य भारतीय भाषाओं के संदर्भ में अपने विचार प्रकट किए जिसकी सभी ने सराहना की। उन्होने विशेष कर, मौलिक चिंतन में अपनी मातृभाषा की भूमिका पर प्रकाश डाला। अंत में डॉ. दीपक कुमार सिन्हा ने अतिथिवक्ता डॉ. घनश्याम को शाल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया

पखनि सभागार मे श्रोताओं को संबोधित करते डॉ. घनश्याम, प्राचार्य, महिला डिग्री कॉलेज,(नलगोंडा)