Print Icon कॉपीराइट नीति

 इस वेबसाइट पर प्रदर्शित सामग्री का हमसे ईमेल के माध्‍यम से समुचित अनुमति लेकर नि:शुल्क पुनर्उद्धरण किया जा सकता है। तथापि, सामग्री सही रूप में पुनर्उद्धृत की जाए न कि अपमानजनक तरीके से अथवा गुमराह करने के संदर्भ में प्रयोग की जाए। जहॉं कहीं भी सामग्री प्रकाशित की जा रही है या दूसरों को दी जा रही है, तो उसके स्रोत का प्रमुखता से आभार माना जाए। तथापि, इस सामग्री का पुनर्उद्धरण करने की अनुमति तृतीय पक्ष का कॉपी राइट होने के रूप में पहचानी गई सामग्री के लिए नहीं है। ऐसी सामग्री का पुनर्उद्धरण करने का प्राधिकार संबद्ध विभागों / कॉपीराइट धारकों से अनिवार्यत: प्राप्त किया जाए ।