बाह्य वेबसाइटों/पोर्टलों के साथ सहबद्ध करना
इस वेबसाइट में कई जगहों पर, अन्य वेबसाइटों / पोर्टलों के लिंक मिलेंगे । ये लिंक व्यक्ति की सुविधा के लिए रखे गये हैं। परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (पखनि) लिंक की गई वेबसाइटों की सामग्री अथवा विश्वसनीयता के लिए जिम्मेदार नहीं है और न ही उनके भीतर व्यक्त विचार का समर्थन करता है। इस वेबसाइट पर लिंक की मात्र उपस्थिति या इसकी लिस्टिंग से किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं मानी जानी चाहिए। पखनि यह गारंटी नहीं दे सकता है कि ये लिंक हमेशा काम करेंगे और लिंक किये गये पृष्ठों की उपलब्धता पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है।