• Tealtheme
  • Blue Theme
  • Green Theme
  • High Contrast view
  • Standard View
  • ए+
  • ए-
  • Screen Reader Access
  • मुख्य सामग्री पर जाएं


पूर्वोत्तर क्षेत्र

क्षेत्रफल 2,55,000 वर्ग कि.मी.

 

राज्य : अरुणाचल प्रदेश, आसाम, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड तथा त्रिपुरा ।

 

मुख्यालय : शिलांग

 

पता : परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान केंद्र, प.ख.नि. परिसर, डाकघरः नांगमिनसाँग. शिलांग-793 019 (मेघालय)

 

संपर्क सूत्र : श्री भास्कर बसु
क्षेत्रीय निदेशक
फोन : +91-364-2912102
ईमेल :rdner[dot]amd[at]gov[dot]in

प.ख.नि. का उत्तर पूर्वी क्षेत्र, जिसका क्षेत्रीय मुख्यालय शिलांग में है, देश के उत्तर-पूर्वी भाग में परमाणु खनिजों की खोज की जिम्मेदारी संभालता है । देश के इस हिस्से में परमाणु खनिजों की खोज 1950 के दशक में आरम्भ हुई, पहले मेघालय में और बाद में भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से के अन्य राज्यों तक विस्तारित हुई । अन्वेषण के परिणाम के आधार पर, प.ख.नि. ने अपने प्रयासों को मुख्य रूप से मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और असम राज्यों में केंद्रित किया है, जिन्हें सबसे संभावित राज्यों के रूप में पहचाना गया है । इन राज्यों में विरल धातु और विरल मृदा के भंडार के अलावा बालुकाश्म-प्रकार, मेटामोर्फाइट प्रकार और गैर अनुरूपता संबंधित यूरेनियम भंडार की संभावना है ।.

देश के सबसे बड़े और सबसे समृद्ध बालुकाश्म-प्रकार के यूरेनियम भंडार मेघालय के दक्षिण पश्चिम और पश्चिम खासी हिल्स जिले के डोमियासियाट (मावथाबा) और वाहकिन-वाहकुट क्षेत्रों में स्थित हैं और ऊपरी क्रेटेशियस काल के निचले महादिक बालुकाश्म द्वारा होस्ट किए जाते हैं । महादिक तलछट मेघालय पठार के दक्षिणी किनारे पर पूर्व से पश्चिम तक 180 किमी तक जैन्तिया पहाड़ियों, पूर्वी खासी, पश्चिम खासी, दक्षिण पश्चिम खासी और गारो पहाड़ियों में फैली हुई हैं ।

डोमियासिएट में 9,500 टन U3O8, वाह्किन में 5,300 टन U3O8, वाहकुट में 4300 टन U3O8 सहित लगभग 23,000 टन U3O8 स्थापित किया गया है । इसके अलावा टायरनई, लॉस्टोइन और गोमाघाट में भी छोटे भंडार मौजूद हैं ।

मेघालय और असम के शिलांग बेसिन के निचले प्रोटेरोज़ोइक टायर्सैड मेटापेलाइट्स और मध्य प्रोटेरोज़ोइक बड़ापानी क्वार्टजाइट्स के बीच इंटरफ़ेस गैर अनुरूपता संबंधित यूरेनियम खनिजकरण के लिए संभावित क्षेत्र है । इसी प्रकार, मेघालय के गारो क्रिस्टलीय क्षेत्र भी ग्रेनाइट से संबंधित यूरेनियम खनिजकरण के लिए संभावित हैं।

अरुणाचल प्रदेश में, पश्चिम कामेंग और सियांग जिलों के कुछ हिस्सों में ब्रेकीकृत सिलिकीकृत और सेरीकीकृत क्वार्टजाइट्स में प्रोटेरोज़ोइक बोमडिला समूह में यूरेनियम खनिजिकरण का मेटामोर्फाइट प्रकार स्थित है । इस राज्य में यूरेनियम का आर्थिक रूप से व्यवहार्य भंडार अभी तक नहीं मिला है ।

पूर्वोत्तर क्षेत्र के अधिकांश भूभाग में निम्नलिखित भूवैज्ञानीय प्रक्षेत्र हैं।

(i) आर्कियन आधारीय शैल अधिकांशतः मेघालय तथा असम में पाए जाते हैं I

(ii) प्रोटेरोज़ॉइक अधिपर्पटीय शैल जिसमें मेघालय में शिलांग समूह के मेटाअवसादों तथा बॉमडिला नाइस, डिरांग शिस्ट, सेला समूह किस्म के शैलों से युक्त अरुणाचल हिमालय के प्रायद्वीपेतर शैल इत्यादि शामिल हैं ।

(iii) मेसोज़ॉइक शैल जिसका प्रतिनिधित्व, महाडेक बालुकाश्म तथा क्रिटेशस कल्प के कार्बोनाटाइट्स एवं जुरासिक काल के सिलहेट ट्रैप्स, करते हैं ।

(iv) तृतीय (टर्शियरी) अवसाद जो अरुणाचल प्रदेश, असाम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड तथा मिज़ोरम राज्यों में पाए जाते हैं । इन क्षेत्रों में कुछ जगहों पर तेल के कुँए हैं ।

(v) तरुण ग्रेनाइट्स 479 से 881 मिलियन वर्ष पूर्व के तरुण ग्रेनाइट्स, जो प्रोटेरोज़ॉइक तथा आर्कियन शैलों में स्थित हैं।

डोमियासियाट/काइलेंग-पाइंडेंगसोहियोंग, मावथाबा (केपीएम) यूरेनियम परियोजना :

मेघालय के दक्षिण पश्चिम खासी पहाड़ियों में स्थित डोमियासियाट युरेनियम भंडार, जिसे अब काइलेंग-पाइंडेंगसोहियोंग, मावथाबा (केपीएम) जाना जाता है, की खोज वर्ष 1984 में टोही सर्वेक्षण के परिणाम स्वरुप हुई थी I इस क्षेत्र में अन्वेषण खनन और सभी भू-वैज्ञानिक अध्ययन वर्ष 1992 में पूरा कर लिया गया था I तत्पश्चात इसके बाद खोजपूर्ण खनन किया गया और यूरेनियम की पुनर्प्राप्ति के लिए फ्लो शीट का पायलट स्केल परीक्षण भी किया गया । यूरेनियम खनिजकरण को अर्कोज़ द्वारा कार्बनिक पदार्थ और पाइराइट से जुड़े उप-आर्कोज़ और फेल्डस्पैथिक वेक द्वारा होस्ट किया जाता है । पिचब्लेंड और कॉफ़नाइट अयस्क खनिज हैं । अयस्क पिंड तालिका रूप में हैं है और 50 मीटर की ऊर्ध्वाधर गहराई में पाए जाते हैं । तथा अब यह निक्षेप दोहन किए जाने हेतु तैयार है।

वाहकिन-वाहकुट यूरेनियम भंडार :

वाह्किन-वाहकुट यूरेनियम भंडार वाहबली और किंशी नदियों के संगम पर स्थित है, और मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स जिले में डोमियासियाट से लगभग 12 किमी पश्चिम में वाहबली नदी के दोनों किनारों पर फैला हुआ एक बालुकाश्म प्रकार का यूरेनियम निक्षेप है । भूवैज्ञानिक संरचना और प्राथमिक चट्टान विशेषता और यूरेनियम खनिजकरण के संबंध में इस निक्षेप में डोमियासियाट यूरेनियम भंडार जैसी समानता है I

इसके अलावा कुछ छोटे भंडार भी हैं, जैसे कि शिलांग के दक्षिण-पश्चिम में स्थित टायरनई और मावकीरवाट के 5.5 किलोमीटर एसएसडब्ल्यू पर स्थित लॉस्टोइन, महाडेक बलुआ पत्थर में स्थित वाहकिन भंडार के सिर्फ 800 मीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है ।

विरल धातु एवं विरल मृदा मुख्यतः कार्बोनेटाइतस और संबद्ध क्षारीय चट्टानों में उपस्थित रहते हैं I पूर्वोत्तर क्षेत्र में कार्बोनेटाइट और क्षारीय कॉम्प्लेक्स मेघालय कि सुंग घाटी और असम के सम्चम्पी, बारपुंग और जसरा में चिन्हित किए गए हैं I

सुंग घाटी : :सुंग घाटी कार्बोनेटाइट कॉम्प्लेक्स मेघालय की जैंतिया पहाड़ी जिले की सुंग घाटी में स्थित है I यह दो प्रमुख दोषों के मिलान बिंदु पर होता है । यह कॉम्प्लेक्स मोटे तौर पर अंडाकार आकार का स्टॉक है, जो शिलांग समूह मेटासेडिमेंट्स में अंतर्वेधि है । सुंग वैली कॉम्प्लेक्स की मुख्य चट्टानें पेरिडोटाइट, इजोलाइट, कार्बोनाइट, पाइरोक्सेनाइट, साइनाइट, मैग्नेटाइट-एपेटाइट चट्टान और मेलिलाइट संबंधी चट्टान हैं । कॉम्प्लेक्स में पाए जाने वाले आर्थिक महत्व के खनिजों में पायरोक्लोर, एपेटाइट, मैग्नेटाइट और वर्मीक्यूलाइट शामिल हैं ।

सैमचैम्पी क्षारीय परिसर: सैमचैम्पी-क्षारीय कार्बोनटाइट कॉम्प्लेक्स असम के मिकिर हिल्स मासिफ में ईएनई-डब्ल्यूएसडब्ल्यू टायर्सड-बारापानी-कल्याणी लाइनमेंट के साथ स्थित कार्बोनटाइट-क्षारीय प्रांत के भाग का निर्माण करता है I सैमचाम्पी में पाइरोक्सेनाइट्स, टिटानो-हेमेटाइट चट्टान, साइनाइट, कार्बोनाइट और फॉस्फेटिक चट्टानें मौजूद हैं ।

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश, यूरेनियम अन्वेषण के लिए दूसरा महत्वपूर्ण राज्य है जहां प्रीकैम्ब्रियन से मियोसीन तक की चट्टानें उजागर होती हैं। मेसो प्रोटेरोज़ोइक बोमडिला समूह लौह-यूरेनियम खनिजकरण को होस्ट करता है। समूह में निचला ज्वालामुखी-आर्गिलासियस अनुक्रम और ऊपरी सैम्मो-पेलिटिक अनुक्रम शामिल है। सल्फाइड खनिजकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण यूरेनियम खनिज कई स्थानों पर पाए गए हैं।

बोमडिला समूह के क्वार्टजाइट-फ़ाइलाइट अनुक्रम द्वारा होस्ट किए गए मेटामोर्फाइट प्रकार के यूरेनियम खनिजकरण को पश्चिम कामेंग और पश्चिम सियांग जिलों में जामिरी-रुक्खु (सिलिकीकृत और सेरीसाइज़्डफ़ाइलिटिक क्वार्टज़ाइट, ताई (ब्रैकियेटेड सिलिकीकृत और शीयरड क्वार्टज़ाइट) और कायिंग (शीयर्ड सिलिकीकृत फ़ाइलिटिक क्वार्टज़ाइट) में स्थापित किया गया है । यूरेनिनाइट, ब्रैनराइट और द्वितीयक यूरेनियम खनिज जैसे यूरेनोफेन, बीटा यूरेनोफेन और टोरबर्नाइट को प्रमुख यूरेनियम खनिजों के रूप में पहचाना जाता है ।

बोमडिला समूह के मेटावोल्केनो-तलछटी चट्टानों (आयरन फॉर्मेशन) द्वारा होस्ट किए गए Fe-Cu-REE से जुड़े यूरेनियम खनिज के मेटामोर्फाइट प्रकार को गमक में पश्चिम सियांग और ऊपरी सुबनसारी जिलों में स्थापित किया गया है (खंडित और खंडित लौह पत्थरों को पार करने वाली क्वार्टज़ो-फेल्ड्सपैथिक शिराएं) काउ नाला (क्वार्ट्जो- मस्कोवाइट मैग्नेटाइट-क्वार्ट्ज शिस्ट के फोलिएशन सतहों के बाद फेल्ड्सपैथिक शिराएं), मैरो-बैरीरिजो क्षेत्र (ब्रैकियेटेड पाइराइट-मैग्नेटाइट-क्वार्ट्ज-क्लोराइट-फिलाइट और लौह पत्थर) और न्यू बडक क्षेत्र में (मैग्नेटाइट और सल्फाइड असर क्वार्ट्ज- सेरीसाइट शिस्ट) । यूरेनियम यूरेनाइट, ब्रैनराइट के रूप में प्राप्त होता है और लौह हाइड्रॉक्साइड चरणों पर भी अवशोषित होता है । यूरेनियम खनिजकरण की उप-सतह निरंतरता की जांच के लिए इन सभी क्षेत्रों की विस्तृत रेडियोमेट्रिक जांच, भूवैज्ञानिक मानचित्रण और ड्रिलिंग की परिकल्पना की गई है

असम

टिपम समूह: असम-अराकन बेसिन की चट्टानों का टिपम समूह बालुकाश्म प्रकार के यूरेनियम खनिज की खोज के लिए अनुकूल है। टीपम समूह की चट्टानों के बेसल भाग में पतली से मध्यम मोटी (10-35 सेमी) उप-अक्षीय रूप से स्थापित वेल्डेड अम्लीय टफ और संबंधित ज्वालामुखी-क्लैस्टिक संरचनाओं के रूप में मैग्मैटिक गतिविधि की सूचना मिली है । टिपम बालुकाश्म को मुख्य रूप से फेल्डस्पैथिक ग्रेवैक और लिथिक ग्रेवैक के रूप में वर्गीकृत किया गया है और इसमें कार्बोनेसियस पदार्थ के साथ बालुकाश्म और शेल का वैकल्पिक अनुक्रम शामिल है । पौधे के जीवाश्म (स्ट्रियाट्रिलेट्स) की उपस्थिति से संकेत मिलता है कि टिपम बलुआ पत्थर नदीमय हैं और दलदली और आर्द्र जलवायु में जमा होते हैं ।

छोटानागपुर ग्रेनाइट और गनीसिक कॉम्प्लेक्स (सीजीजीसी): पूर्वोत्तर भारत के असम-मेघालय गनीसिक कॉम्प्लेक्स (एएमजीसी) को सीजीजीसी का एक हिस्सा माना जाता है और यह यूरेनियम खनिजकरण के लिए आशाजनक क्षेत्रों में से एक है । मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले के दासोलनाला, दामलनाला, दाइगिरी और अरुवागिरी क्षेत्रों में और उसके आसपास माइग्माटाइट द्वारा संचालित यूरेनियम खनिज की पहचान पहले ही की जा चुकी है । असम के कामरूप जिले के चंद्रपुर क्षेत्र और उसके आसपास इसी तरह की भूवैज्ञानिक संस्थापना की सूचना मिली है ।

यह क्षेत्र निम्नलिखित सुविधाओं से सुसज्जित है, जैसे कि :-