• Tealtheme
  • Blue Theme
  • Green Theme
  • High Contrast view
  • Standard View
  • ए+
  • ए-
  • Screen Reader Access
  • मुख्य सामग्री पर जाएं


संरक्षा अनुभाग

संरक्षा अनुभाग सभी कर्मचारियों को कार्य स्थल पर दुर्घटनाओं की रोकथाम व पर्यावरण संरक्षण तथा सरकारी संपत्ति की क्षति के बचाव हेतु प्रोत्साहित करने के लिए जिम्मेदार है । संरक्षा गतिविधियों के अंतर्गत बहिस्राव, उत्सर्जित कणीय पदार्थ, NO2, SO2, जैसे गैसीय प्रदूषण, गामा विकिरण, होल बॉडी  डोज  और विभिन्न प्रयोगशालाओं/अनुभागों/फील्ड क्षेत्रों का मानीटरन, संरक्षा उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करने हेतु सुविधाएं उपलब्ध करना, दृश्य-श्रव्य कार्यक्रमों, प्रशिक्षण, संरक्षा संबंधी पोस्टरों, गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन, पऊवि की विभिन्न इकाइयों में अपसामान्य घटनाओं का संकलन तथा उक्त की पुनरावृत्ति के रोकथाम के लिए पखनि के विभिन्न प्रयोगशालाओं, अनुभागों में इनका परिचालन करना आदि कार्य सम्मिलित है । इस वर्ग द्वारा असुरक्षा, गंदगी की रोकथाम व वार्षिक संरक्षा संबंधी सांख्यिकीय रिपोर्ट का एकत्रण व संकलन के लिए भी विभिन्न प्रयोगशालाओं/अनुभागों का निरीक्षण किया जाता है ।