Print Icon इंस्ट्रुमेंटेशन

इंस्ट्रुमेंटेशन प्रयोशाला एएमडी मुख्यालय, हैदराबाद में स्थित है एवं अन्वेषणात्मक गतिविधियों के लिए आवश्यक यंत्रों की परिकल्पना, विकास एवं निर्माण से जुड़ी है । इनके लिए एक सुसज्जित वर्कशौप उपलब्ध है । परिकल्पित, विकसीत एवं निर्मित यंत्र यथानिम्न हैं :
रेडिएशन सर्वे मीटर

निर्देशांक, तिथि, समय एवं तापमान के आंकड़ों सहित कुल रेडियोसक्रियता मापने हेतु माइक्रोकंट्रोलर आधारित आंकड़ा परिग्रहण,1”X2” Nal (Tl) डिटेक्टर एसेंब्ली, जीपीएस, मास स्टोरेज इंटरफेस युक्त रेडिएशन सर्वे मीटर (आरएसएम) ।

फोर चैनल डिफ्रेंशियल गामा-रे स्पेक्ट्रोमीटर

रेडियो तात्विक सांद्रता के तत्स्थानी प्राक्कलन हेतु NaI (Tl)सिंटिलेशन डिटेक्टर एसेंब्ली युक्त माइक्रोकंट्रोलर आधारित फोर सिंगल चैनल एनालाइजर ।यह यंत्र U, Th एवं K की गणन दर सहित रेडियो तात्विक सांद्रता दर्शाता है ।

एमसीए आधारित पोर्टेबल गामा-रे स्पेक्ट्रोमीटर U, Th एवं K के रेडियो तात्विक सांद्रताके तत्स्थानी प्राक्कलन हेतु 3”X3” NaI (Tl) की सिंटिलेशन डिटेक्टर इंटेग्रल एसेंब्ली, 256 चैनल एमसीए, जीपीएस, स्टोरेज मीडिया इंटरफेस युक्त माइक्रोकंट्रोलर आधारित पोर्टेबल 256 चैनल मल्टीचैनल एनालाइजर ।

भू-छिद्र (बोरहोल) लॉगिंग सिस्टम प्राकृतिक गामा माप हेतु डिटेक्टर {जीएम ट्यूब/NaI (Tl)}, आर्मर्ड केबल विंच एवं एक डिजिटल काउंट रेट मीटर युक्त गामा-रे बोरहोल लॉगिंग सिस्टम ।U, Th एवं K तथा कुल गामा के तत्स्थानी प्राक्कलन हेतु प्रोब {NaI (Tl) डिटेक्टर, 256 चैनल मल्टी चैनल एनालाइजर एवं डीएएस}, आर्मर्ड केबल विंच तथा पीसी युक्त स्पेक्ट्रल गामा-रे बोरहोल लॉगिंग सिस्टम । मल्टी पारामेट्रिक कंटिन्यूअस लॉगिंग सिस्टम एक माइक्रोप्रोसेसर आधारित भू-भौतिकीय लॉगिंग सिस्टम है जिससे बोरवेल में सेल्फ पोटेंशियल, शॉर्ट नॉर्मल, लौंग नॉर्मल एवं लैटरल रेजिस्टिविटिज का माप लिया जाता है । रेडियोमेट्रिक एनालिसिस सिस्टम: पावडर एनालिसिस सिस्टम वहनीय एवं बैट्री संचालित है। यह बोरहोल कोर तथा पावडर नमूनों के रेडियोएक्टिविटी (eU3O8) को मापने के लिए प्रयुक्त होता है । कोर एनालिसिस सिस्टम के माध्यम से ग्रेड (eU3O8) का मूल्यांकन किया जाता है ।

पीसी आधारित बीटा-गामा एवं गामा-रे स्पेक्ट्रोमीटर (एमसीए) सिस्टम्स रेडिओएक्टिव पावडर नमूनों में eU3O8 एवं U3O8 रेडियो तत्वीय सांद्रता को मापने हेतु पीसी बेस्ड बीटा-गामा एवं गामा-रे स्पेक्ट्रोमीट्रिक {मल्टी चैनल एनालाइजर (एमसीए)} सिस्टम ।

बल्क यूरेनियम ओर एनालाइज़र (बीयूओए) : बल्क यूरेनियम ओर एनालाइज़र (बीयूओए) का उपयोग यूरेनियम खनन अयस्क के रन आँफ माइन का ग्रेडनिर्धारित करने में होता है । इनबिल्ट सॉफ्टवेयर खनन के रन आँफ माइन का ग्रेड मूल्यांकित करता है एवं अयस्क के समुचित भंडारण हेतु अयस्क ग्रेड का ऑडियो-विजुअल इंडिकेशन प्रदान करता है ।

[X]