Print Icon इलेक्ट्रान प्रोब सूक्ष्म विश्लेषण प्रयोगशाला

मुख्यालय, हैदराबाद में स्थित इलेक्ट्रान प्रोब सूक्ष्म विश्लेषण प्रयोगशाला, कैमेका (फ्रांस) द्वारा निर्मित एस एक्स-100 उपकरण से सज्जित है | इलेक्ट्रान प्रोब सूक्ष्म विश्लेषक (इपीएमए) उपकरण में W और LaB6 के साथ अनुकूल बहुउपयोगी इलेक्ट्रान गन, तीन खड़े और एक झुका हुआ तरंग-दैर्घ्य परिक्षेपी स्पेक्ट्रोमीटर (डब्लूडीएस), एक ऊर्जा परिक्षेपी स्पेक्ट्रोमीटर (ईडीएस) और सहनिर्मित सुक्ष्मदर्शीय उपकरण उपलब्ध हैं, जिससे इसके द्वारा एक ही साथ में क्ष-किरण, एसईएम तथा बीएसई प्रतिबिम्बन और परिष्कृत प्रकाश प्रकाशिकी में नमूने का बहुत ही अनुनेय निरीक्षण तथा बड़ी रेंज का प्रतिबिम्ब आवर्धन मिल जाता है | स्वचालित नमूना मंच की चाल और उत्तेजन किरणपुंज नियंत्रण प्रणाली, उत्कृष्ट स्थिरता एवं मापन पुनरावर्तनीयता को प्रदान करता है |

प्रयोगशाला में सूक्ष्म-प्रक्षेत्र सतह का Na से U तक का गुणात्मक और मात्रात्मक रासायनिक विश्लेषण किया जाता है, जिसकी न्यूनतम निर्धारण सीमा 100 पीपीएम है | एसई, बीएसई, क्ष-किरण प्रतिबिम्ब और स्पेक्ट्रल स्कैन के द्वारा गहन आकारिकी, संरचना सम्बन्धी और संघटक (गुणात्मक) के आंकड़े मिल जाते हैं |


इलेक्ट्रान प्रोब सूक्ष्म विश्लेषण प्रयोगशाला

[X]