Print Icon

प.ख.नि के नये निदेशक

प.ख.नि के नये निदेशक

 

श्री बी. सरवणन, वैज्ञानिक अधिकारी-एच, ने दिनांक 1 दिसंबर, 2022 को डॉ. डी.के. सिन्हा से निदेशक, परमाणु खनिज अन्वेषण और अनुसंधान निदेशालय (पखनि), परमाणु ऊर्जा विभाग (पऊवि), भारत सरकार का पदभार ग्रहण कर लिया है। निदेशक, पखनि का पदभार ग्रहण करने से पूर्व, श्री बी. सरवणन, अपर निदेशक ( प्रचालन-I) के पद पर कार्यरत थे।

मद्रास विश्वविद्यालय से भूविज्ञान में उपाधि प्राप्त करने के पश्चात श्री बी. सरवणन ने वर्ष 1986 में पखनि में अपनी सेवा प्रारंभ की । इन्हें भारत के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी और पूर्वी भागों के महत्वपूर्ण भूवैज्ञानिक डोमेन में परमाणु खनिजों के अन्वेषण में 35 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव प्राप्त है । इनकी कुशल अन्वेषण रणनीति के परिणामस्वरूप आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और झारखंड राज्यों में परमाणु खनिजों का बड़े पैमाने पर संवर्धन किया गया । आपको यूरेनियम संसाधन के संवर्धन में योगदान के लिए ग्रुप लीडर के रूप में पऊवि के ग्रुप अचीवमेंट अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया है।

आपने अन्वेषण भूविज्ञान में नई अवधारणाओं के साथ 50 से अधिक वैज्ञानिक लेख प्रकाशित किए हैं जिनका उपयोग पखनि के परमाणु खनिज अन्वेषण कार्यक्रम में किया जा रहा है । इसके अलावा, श्री बी. सरवणन महत्वपूर्ण सम्मेलनों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं । आपको टोरंटो, कनाडा में प्रॉस्पेक्टर्स एंड डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ कनाडा (पीडीएसी) और दक्षिण अफ्रीका में माइनिंग इंडाबा जैसे अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पऊवि द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया। आप भारतीय भूवैज्ञानिक सोसायटी, भारतीय खनिजिकी सोसायटी और भारतीय नाभिकीय सोसायटी के आजीवन सदस्य हैं।