Print Icon

77वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

77वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

 

पखनि, मुख्यालय, हैदराबाद, सात क्षेत्रीय केन्द्रों और तीन अनुभागीय मुख्यालय में विधिवत रूप से दिनांक 15.08.2023 को 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया ।

मुख्यालय हैदराबाद में बी. सरवणन, निदेशक, पखनि द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गई । तद्पश्चात, निदेशक, पखनि ने सुरक्षा अनुभाग, पखनि मुख्यालय, हैदराबाद और विशेष सुरक्षा बल (तेलंगाना पुलिस) के "गार्ड ऑफ ऑनर" का निरीक्षण किया, जिसका नेतृत्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी, पखनि ने किया ।

इसके बाद, निदेशक, पखनि ने निदेशालय के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल, आर्थिक और व्यापार के क्षेत्र में देश में प्राप्त उपलब्धियों पर प्रकाश डाला I उन्होंने गत वर्ष के दौरान निदेशालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया I उन्होंने संगठन के विकास के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पित योगदान की भी सरहाना की I

अपने संबोधन के पश्चात, निदेशक, पखनि ने इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का अभिनंदन किया I अन्य लोगों के अलावा इस अवसर पर डॉ. कल्याण चक्रबर्ती, अपर निदेशक (प्र.–I), डॉ. के.के. पाण्डेय, अपर निदेशक (अनु. एवं वि.), श्री मयंक अग्रवाल, अपर निदेशक (प्र.–II), वर्ग प्रमुख एवं श्री एस.एस. प्रसाद राव, मुख्य प्रशासनिक एवं लेखा अधिकारी भी उपस्थित थे I