Print Icon

78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

 

प.ख.नि. ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता और एकता की भावना का जश्न गर्व के साथ मनाया। कार्यक्रम का आरम्भ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ जिसके तदोपरांत राष्ट्रगान हुआ, जिसने सभी को देशभक्ति की भावना से भर दिया।

श्री धीरज पाण्डे, निदेशक, प.ख.नि. ने प्रेरक भाषण के साथ सबका संबोधन किया, जिसमें हमारी स्वतंत्रता के लिए किए गए बलिदानों और एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में हमारी साझा जिम्मेदारी की याद दिलाई और साथ ही पिछले एक साल के दौरान प.ख.नि. कि उपलब्धियों का विवरण दिया। समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसने भारत की विविधता और विरासत को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अंत में, निदेशक, प.ख.नि. द्वारा विभिन्न प्रतिगोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।